पाइप में लीकेज से घरों में आ रहा गंदा पानी
नल जल योजना काफी अच्छी है, परंतु सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाना भी जरूरी है. एक ओर जहां सरकार इस योजना पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वहीं, करोड़ों की पुरानी जलापूर्ति योजना नयी योजनाओं की बलिवेदी पर चढ़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है रखरखाव का अभाव. रखरखाव के अभाव के कारण […]
नल जल योजना काफी अच्छी है, परंतु सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाना भी जरूरी है. एक ओर जहां सरकार इस योजना पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.
वहीं, करोड़ों की पुरानी जलापूर्ति योजना नयी योजनाओं की बलिवेदी पर चढ़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है रखरखाव का अभाव. रखरखाव के अभाव के कारण शहरी जलापूर्ति योजना जमींदोज हो रही है. रोसरा नगर पंचायत जहां 80% जनता जलापूर्ति योजना के सहारे ही जीवित हैं, मेन बाजार के अलरपर कई जगह पाइप में लीकेज से गंदा पानी घरों में आ रहा है.
नगर पंचायत इसे पीएचडी का कार्य बता रहा है, वहीं पीएचडी विभाग कार्यक्रम के अभाव की दुहाई दे रहा है. जब तक सरकार रखरखाव की समुचित व्यवस्था न कर दे, अच्छी योजना भी जनता को सुविधा नहीं दे सकती है.
आनंद पांडेय, रोसड़ा (समस्तीपुर)