लीड…मृतक के आश्रित को मिला मुआवजा

फ्लैग…23 जुलाई 2013 को हुए पगार गोलीकांड के घायलों को भी मिला 50-50 हजार पुलिस की गोली से हुई थी केसर महतो की मौत21 हैज2 में मृतक की पत्नी को मुआवजे का चेक देते डीसी,एनटीपीसी के जीएम,शिवलाल महतो व अन्य.हजारीबाग. केरेडारी के पगार गांव गोलीकांड में मारे गये केसर महतो की पत्नी मानो मसोमात क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:01 PM

फ्लैग…23 जुलाई 2013 को हुए पगार गोलीकांड के घायलों को भी मिला 50-50 हजार पुलिस की गोली से हुई थी केसर महतो की मौत21 हैज2 में मृतक की पत्नी को मुआवजे का चेक देते डीसी,एनटीपीसी के जीएम,शिवलाल महतो व अन्य.हजारीबाग. केरेडारी के पगार गांव गोलीकांड में मारे गये केसर महतो की पत्नी मानो मसोमात क ो गुरुवार को डीसी सुनील कु मार ने सात लाख रुपये मुआवजा का चेक दिया. घटना में घायल छह लोगों को 50-50 हजार रुपये सहयोग राशि चेक के माध्यम से दिया गया. सभी को मुआवजा राशि डीसी सभा कक्षा में दी गयी. मौके पर झाविमो किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो, एनटीपीसी के जीएम रवींद्र सिंह राठी, बीबी महापात्रा, एसके तिवारी,प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर, एसडीओ जुगनू मिंज मौजूद थे. डीसी ने कहा कि मृतक के आश्रित व घायलों को एनटीपीसी हर संभव सहयोग करेगी. रैयतों से भी कहा कि एनटीपीसी के कार्यों में सहयोग करें. डीसी ने एनटीपीसी के अधिकारियों से कहा कि कोई भी काम शुरू करने के पहले जिला प्रशासन को सूचित करें. घायलों में गणेश महतो, नान्हू महतो,मक्खन राम, रमेश तिवारी,कमलनाथ महतो व एक अन्य का नाम शामिल है.क्या था मामला : 23 जुलाई 2013 को केरेडारी प्रखंड के पगार गांव में एनटीपीसी के साइट ऑफि स निर्माण कार्य को रैयतों ने रोक दिया था.जिसके चलते निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार व रैयतों के बीच झड़प हो गयी थी. बीच-बचाव में पुलिस की गोली से केसर महतो की मौत हो गयी थी. साथ ही छह लोग गोली लगने से घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version