सेलहरा को प्रखंड नहीं बनाने की निंदा
चौपारण. प्रखंड के ग्राम सेलहरा में गुरुवार को सेलहरा प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई. जिला परिषद की बैठक में सेलहरा के जगह पर रामपुर को प्रखंड बनाने के निर्णय की निंदा की गयी. लोगों ने कहा कि पूर्व से प्रस्तावित सेलहरा को प्रखंड बनानेवाले सारे दस्तावेज को दरकिनार कर दिया गया. सेलहरा प्रखंड […]
चौपारण. प्रखंड के ग्राम सेलहरा में गुरुवार को सेलहरा प्रखंड निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई. जिला परिषद की बैठक में सेलहरा के जगह पर रामपुर को प्रखंड बनाने के निर्णय की निंदा की गयी. लोगों ने कहा कि पूर्व से प्रस्तावित सेलहरा को प्रखंड बनानेवाले सारे दस्तावेज को दरकिनार कर दिया गया. सेलहरा प्रखंड बनने की सारी अहर्ता को पूरा करता है. सेलहरा नौ पंचायत के 101 गांवों के बीच में बसा है. इसके पास 20 एकड़ सरकारी जमीन पर वर्षों से सिंचाई विभाग का भवन बन कर खाली पड़ा है. संघर्ष समिति ने बैठक के माध्यम से जिला परिषद के अध्यक्ष से बैठक में लिये गये निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है.अगर इस निर्णय पर विचार नहीं किया गया तो विवश होकर संघर्ष समिति जिला परिषद अध्यक्ष का 23 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय चौपारण के पास पुतला दहन करेगी. बैठक में बरही विधान सभा के झामुमो प्रभारी बिनोद विश्वकर्मा, वी के शर्मा,मुखिया अर्जुन रजक, कुमारी रीना ठाकुर,अमृत भुईयां,बबुन पांडेय,अजीत सिंह,मुमताज अंसारी,कल्लू अंसार,कैलास सिंह,ढालो पासवान,रंजीत सिंह,अरविंद कुमार साव,हासीम अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.