प्रधानमंत्री कार्यक्रम : बाहर निकलने में लगा एक घंटे का समय

संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाने और कार्यक्रम समाप्त हाने के बाद निकलने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभा स्थल प्रभात तारा मैदान से एचइसी मुख्य गेट तक आने में वाहनों को करीब एक घंटे का समय लगा. दिन के 1.20 बजे सभा समाप्त हुआ. करीब 2.20 बजे तक वाहन एचइसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 10:00 PM

संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जाने और कार्यक्रम समाप्त हाने के बाद निकलने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सभा स्थल प्रभात तारा मैदान से एचइसी मुख्य गेट तक आने में वाहनों को करीब एक घंटे का समय लगा. दिन के 1.20 बजे सभा समाप्त हुआ. करीब 2.20 बजे तक वाहन एचइसी मुख्य गेट पहुंचे. ट्रैफिक व जिला पुलिस के प्रयास के बाद जाम हटा. उसके बाद सभा स्थल से दोपहिया व चार पहिया वाहनों को शालीमार मार्केट (धुर्वा मेन रोड) तक आने में करीब आधा घंटा लगा. शालीमार मार्केट से एचइसी मुख्य गेट (बाइ पास रोड मोड़) तक सड़क पर लोगों का काफिला था. जाम करीब 2.20 बजे हटा.पांच स्थानों पर थी पार्किंग की व्यवस्था- शालीमार मार्केट- शहीद मैदान- सखुआ मैदान- नेहरू स्टेडियम- एचइसी अस्पताल (वीआइपी पासवाले वाहनों के लिए)पांच स्थानों पर पार्किंग बनाया गया था. पार्किंग से कई वाहनों के एक साथ निकलने के कारण जाम लगा रहा. उसी प्रकार जाने के क्रम में राज्य से चार पहिया व दो पहिया वाहनों के आने के कारण जाम की स्थिति बनी थी. सुबह दस बजे से वाहनों का प्रवेश शुरू हो गया था और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालांकि चारों ओर से आनेवाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किया गया था. 10.30 बजे से 12 बजे तक कई रोड रहे जामदिन में 10.30 बजे से 12 बजे तक रातू रोड से हरमू बाइ पास, मेन रोड, कांटाटोली से धुर्वा जानेवाला सड़क जाम थी. अरगोड़ा चौक के पास धुर्वा जानेवाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था. जबकि एचइसी मुख्य गेट के पास भी पास युक्त चार पहिया वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को सभा स्थल की ओर जाने नहीं दिया जा रहा था. नौ स्थानों पर बनायी गयी थी बैरिकेडिंग- शहीद मैदान के पास- मौसी बाड़ी के पास- सखुआ मैदान के पास- निर्माणाधीन हाई कोर्ट गेट के पास- जेएससीए के नार्थ गेट के पश्चिम व पूरब -संत थॉमस स्कूल के पास-शालीमार मार्केट के पास-नेहरू स्टेडियम के पास

Next Article

Exit mobile version