वज्रपात में पिता-पुत्र की मौत, भाई घायल
गिरिडीह : देवरी थानांतर्गत मंडरो के समीप रामूशरण गांव में बुधवार की दोपहर हुए वज्रपात में पिता-पुत्र की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि रामूशरण निवासी रीतलाल प्रसाद वर्मा (40 वर्ष), उसका भाई रामजी वर्मा व रीतलाल का पुत्र उमाशंकर […]
गिरिडीह : देवरी थानांतर्गत मंडरो के समीप रामूशरण गांव में बुधवार की दोपहर हुए वज्रपात में पिता-पुत्र की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि रामूशरण निवासी रीतलाल प्रसाद वर्मा (40 वर्ष), उसका भाई रामजी वर्मा व रीतलाल का पुत्र उमाशंकर वर्मा (18 वर्ष) तथा रीतलाल की पत्नी प्रभा देवी आलू रोप रही थी.
इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हुई और वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आकर रीतलाल, रामजी व उमाशंकर घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही रीतलाल प्रसाद वर्मा व उमाशंकर वर्मा की मौत हो गयी.