देसी कंपनियों का उद्धार करें पीएम
देसी कंपनियों का उद्धार करें पीएम प्रधानमंत्री भारत की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए जोरों से कोशिश कर रहे हैं. इतने कम समय में इतनी तेजी से आगे बढ़ना सराहनीय काम है. इसके लिए वे कई विदेशी कंपनियों को भारत में कारोबार के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. यह अच्छी रणनीति है, रोजगार […]
देसी कंपनियों का उद्धार करें पीएम
प्रधानमंत्री भारत की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए जोरों से कोशिश कर रहे हैं. इतने कम समय में इतनी तेजी से आगे बढ़ना सराहनीय काम है. इसके लिए वे कई विदेशी कंपनियों को भारत में कारोबार के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. यह अच्छी रणनीति है, रोजगार सृजित करने की. लेकिन इससे जरूरी यह है कि वे भारतीय कंपनियों को उबारने के प्रयास करें. देसी कंपनियां अपने उत्पाद बाहर भेजेंगी तो देश को ज्यादा फायदा होगा. भारत में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
प्रधानमंत्री जी यहां के युवाओं को नये उद्यम लगाने का मौका दें. हमारे देश के युवाओं में काफी जोश है, देश को बदलने की क्षमता है. बस जरूरत है तो एक अवसर की, जो यहां मिलता नहीं. प्रधानमंत्री रोजगार योजना जैसे कई योजनाएं यहां धूल चाट रही हैं. प्रधानमंत्री इन बातों पर गौर करें तो भारत अपनी तकदीर खुद लिख सकता है.
पालुराम हेंब्रम, ई-मेल से