रानी सती दादी का जन्मोत्सव मनाया
खगडि़या. नवमी के दिन रानी सती मंदिर में रविवार को बड़े ही श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया गया. दादी जी के मंगल पाठ का आगाज राजेश बजाज एवं अभिलाषा बजाज ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें 51 महिलाएं राजस्थानी परिधान चादर एवं नथ के साथ भाग लिया. मंगल पाठ वाचक पटना के राजन […]
खगडि़या. नवमी के दिन रानी सती मंदिर में रविवार को बड़े ही श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया गया. दादी जी के मंगल पाठ का आगाज राजेश बजाज एवं अभिलाषा बजाज ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें 51 महिलाएं राजस्थानी परिधान चादर एवं नथ के साथ भाग लिया. मंगल पाठ वाचक पटना के राजन द्वारा मधुर-मधुर संगीतमयी अंदाज में किया गया. दादी जी के भक्तों द्वारा अलौकिक श्रृंगार एवं दरबार को फल एवं फूलों से सजाया गया. मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादी जी को छप्पन भोग लगाया गया. वहीं सभी भक्तों को छप्पन भोग का रसपान कराया गया. मंगल पाठ में भाग लिए भक्तों के बीच बजाज के द्वारा प्रसाद एवं प्रतीक चिह्न का वितरण किया गया. दादी भक्त मंडल एवं श्याम मित्र मंडल के सदस्य कार्यक्रम में व्यस्त देखे गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा सर्राफ, गणेश अग्रवाल, विजय सुल्तानिया, त्रिभुवन केडिया, दीपक मोटानी, प्रदीप गोइनका, अमर गोइनका, गोविंद तुलस्यान, अमित सर्राफ, सुमित सर्राफ, दीपक केजरीवाल, बबिता सर्राफ, मंजू अग्रवाल, सरीता बजाज, मीरा गोइनका, उषा बजाज एवं मधु केडिया आदि की सराहनीय भूमिका रही.