क्षेत्र का नियमित भ्रमण करें अधिकारी : डीएम

कहा- जनसेवा हो सभी अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य मुख्य संवाददाता, गयाजिले के सभी अधिकारी जनभावना से काम करें. गुणवत्तापूर्ण व समय पर काम का निबटारा कराने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर चल रही योजनाओं की समीक्षा करें. यह निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 4:01 PM

कहा- जनसेवा हो सभी अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य मुख्य संवाददाता, गयाजिले के सभी अधिकारी जनभावना से काम करें. गुणवत्तापूर्ण व समय पर काम का निबटारा कराने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर चल रही योजनाओं की समीक्षा करें. यह निर्देश डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिया है. डीएम ने सभी अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा है कि नियमित समीक्षा से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल सकेगा. जनशिकायतों को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा है कि प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. डीएम ने विभागों के निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया है. श्री अग्रवाल ने अनुसूचित जातियों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि गया जिला सभी क्षेत्रों में राज्य में शीर्ष स्थान पर रहे, इसका प्रयास होना चाहिए. जनसेवा ही सभी अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य हो.

Next Article

Exit mobile version