थियेटर में ”कट” की कोई गुजाइंश नहीं होती- मोना सिंह

नई दिल्ली : भारतीय टीवी की ‘जस्सी’ मोना सिंह की इच्छा है कि छोटे पर्दे और फिल्मों के बाद अब वे रंगमंच में भी हाथ आजमाएं. मोना जल्द ही आने वाली फिल्म ‘जेड प्लस’ में दिखाई देंगी. मोना ने अपने करियर की शुरुआत ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ धारावाहिक से की थी. उन्‍होंने बताया कि चिंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 4:46 PM

नई दिल्ली : भारतीय टीवी की ‘जस्सी’ मोना सिंह की इच्छा है कि छोटे पर्दे और फिल्मों के बाद अब वे रंगमंच में भी हाथ आजमाएं. मोना जल्द ही आने वाली फिल्म ‘जेड प्लस’ में दिखाई देंगी.

मोना ने अपने करियर की शुरुआत ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ धारावाहिक से की थी. उन्‍होंने बताया कि चिंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली इस फिल्म में उनके साथी कलाकार रंगमंच से ही संबंध रखते हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर वे भी रंगमंच में हाथ आजमाने का सोच रही हैं.

मोना ने पीटीआई भाषा से कहा,’मैं थियेटर करना चाहती हूं. फिल्म ‘जेड प्लस’ के सभी कलाकार जैसे मुकेश तिवारी, आदिल हुसैन, संजय मिश्र, कुलभूषण खरबंदा सभी रंगमंच से संबंध रखते हैं और फिल्म के सेट पर मैं कुछ असहज महसूस करती हूं. इसलिए मुझे लगता है कि मुङो रंगमंच में हाथ आजमाना चाहिए.’

उन्‍होंने आगे यह भी बताया कि,’यह काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वहां सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होती, मंच पर कोई ‘कट’ नहीं बोलता. मैं अगले महीने मुंबई में एक नाटक कर रही हूं. इसका नाम ‘अनफेथफुली योर्स’ है. मुझे उम्मीद है कि हम और शहरों का भी दौरा करेंगे.’ ‘जेड प्लस’ कल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. मोना इस फिल्म में आदिल के किरदार की पत्नी के रुप में दिखाई देंगी. अंतिम बार मोना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ सीरियल में दिखाई दी थीं.

Next Article

Exit mobile version