COVID-19 : Coronavirus के खात्मे को लेकर पूजा-पाठ और सामूहिक दुआओं का दौर शुरू

कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर पूजा-पाठ व सामूहिक दुआओं का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार के मुंगेर स्थित चंडिका स्थान के समीप जहां एक ओर पंडित ने अपने घर में पूजा-पाठ व हवन कर कोरोना से मुक्ति दिलाने की अराधना की. वहीं, सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव में अल्लाताला से सामूहिक दुआ किया गया.

By Samir Kumar | March 25, 2020 9:35 PM

मुंगेर : कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर पूजा-पाठ व सामूहिक दुआओं का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार के मुंगेर स्थित चंडिका स्थान के समीप जहां एक ओर पंडित ने अपने घर में पूजा-पाठ व हवन कर कोरोना से मुक्ति दिलाने की अराधना की. वहीं, सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव में अल्लाताला से सामूहिक दुआ किया गया.

जन संघर्ष समिति मिर्जापुर बरदह के सदस्यों द्वारा नयी मस्जिद मिर्जापुर बरदह के प्रांगण में मौलाना मो. असगर अली इमाम के नेतृत्व में कुरानशरीफ की तिलावत की. पूरे मुल्क में हो रहे कोरोना वायरस से बचने एवं उसे खत्म होने से लिए सामूहिक दुआएं मांगी. ताकि तमाम मुल्कों के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.

इस दौरान लोगों से अपील किया गया कि आप लोग अपने-अपने घरों में भी स्वयं एवं अपने परिवार के लोगों को कुरानशरीफ की तिलावत करते हुए दुआएं करने के लिए ताकीद करे. मौके पर अधिवक्ता मो. जहांगीर, हाफीज मो. यूसुफ, मो. शाहनियाज आलम, मो. फरमान, मो. मुस्तकीम, मो. आफताब, मो. जावेद सहित अन्य मौजूद थे.

इधर, चंडिका स्थान के समीप नंदन बाबा ने एकल स्तर पर पूजा-पाठ एवं हवन किया. घंटों मंत्रोच्चार कर मां चंडिका से आम लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version