एस्बेस्टस सीट तोड़ कर दुकान में चोरी
2 तोड़ा गया एस्बेस्टस सीट.कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के जीमा चौक स्थित कपड़ा दुकान में चोरों ने एस्बेस्टस तोड़ कर लगभग दो लाख के कपड़ा, कंबल, जैकेट समेत अन्य सामान ले गये. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी. गुरुवार की सुबह कुडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच में जुट गयी. […]
2 तोड़ा गया एस्बेस्टस सीट.कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के जीमा चौक स्थित कपड़ा दुकान में चोरों ने एस्बेस्टस तोड़ कर लगभग दो लाख के कपड़ा, कंबल, जैकेट समेत अन्य सामान ले गये. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी. गुरुवार की सुबह कुडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच में जुट गयी. थाना क्षेत्र के ननतिलो निवासी हजरत अंसारी ने जीमा चौक में स्थित अपना कपड़ा दुकान को बुधवार की शाम प्रत्येक दिन की भांति बंद करके अपने घर ननतिलो चला गया. रात्रि में चोरों ने छत का एस्बेटस सीट तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया एवं सामान चुरा ले गये. सुबह ग्रामीणों ने चोरी की सूचना हजरत अंसारी को दी. कुडू थाना के अनि आर के उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे एवं दुकानदार से पूरे मामले की जानकारी ली. इस संबंध में अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया.