पानी गरम करने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
रांची . लालपुर थाना क्षेत्र के संतअन्ना गली स्थित शांति इनक्लेव निवासी विकास कुमार दास (20) की गुरुवार को मौत पानी गरम के दौरान करंट लगने से हो गयी. घटना की जानकारी भाई संजय कुमार दास से मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. […]
रांची . लालपुर थाना क्षेत्र के संतअन्ना गली स्थित शांति इनक्लेव निवासी विकास कुमार दास (20) की गुरुवार को मौत पानी गरम के दौरान करंट लगने से हो गयी. घटना की जानकारी भाई संजय कुमार दास से मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार दोनों भाई मूल रूप से गिरिडीह के बनियाडीह के रहने वाले हैं. वर्तमान में दोनों शांति इनक्लेव में रह कर पढ़ाई करते थे. नहाने के बाद गुरुवार को संजय कुमार दास करीब एक बजे कोचिंग क्लास चला गया. जबकि विकास कुमार दास घर पर ही था. संजय कुमार दास के जाने के बाद विकास कुमार दास बाथरूम में नहाने गया और इमर्सन रॉड से बाल्टी में पानी गरम करने लगा. इसी दौरान विकास की करंट लगने से मौत हो गयी. कोचिंग क्लास कर जब संजय कुमार करीब 2.30 बजे घर लौटा. उसने देखा कि बाथरूम अंदर से बंद है, लेकिन विकास ने अंदर से जब कोई जवाब नहीं दिया. संजय ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो उसके होश उड़ गये. विकास की लाश जमीन पर पड़ी थी. इसके बाद संजय कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी.