ओके :::::: बैंककर्मी अपनी मांगों के समर्थन में रहे हड़ताल पर

फोटो संख्या 5-मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हडताली बैंक कर्मी.संवाददाता, पाकुड़ भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय हड़ताल का जिले में व्यापक असर रहा. बैंक कर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हड़ताली वेतन पुनरीक्षण, पांच दिवसीय कार्य दिवस, सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:01 PM

फोटो संख्या 5-मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हडताली बैंक कर्मी.संवाददाता, पाकुड़ भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय हड़ताल का जिले में व्यापक असर रहा. बैंक कर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हड़ताली वेतन पुनरीक्षण, पांच दिवसीय कार्य दिवस, सेवा शर्तों में सुधार आदि मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. एसबीआइ मुख्य शाखा के बैंक कर्मियों द्वारा मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया गया. हड़ताल को सफल बनाने में अक्षय कुमार सिंह, सुब्रत कुमार चौबे, रामकृपाल बैठा, दिलीप कुमार, नागेंद्र प्रसाद, टीपी श्रीवास्तव, विनय कुमार आदि सक्रिय दिखे. हड़ताल के कारण गुरुवार को दस करोड़रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. खाताधारी बैंक पहुुंचे जरूर परंतु ताला लटके रहने के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा. हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालयों में स्थित व्यवसायिक बैकों के ताले नहीं खुले. हड़ताल के कारण पंजाब नेशनल बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, बैक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि की शाखाएं दिन भर बंद रही.

Next Article

Exit mobile version