बीएड परीक्षा में टॉपर रही मोनी कुमारी

4जीडब्ल्यूपीएच15- मोनी की तसवीरगढ़वा. तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्रा मोनी कुमारी ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वर्ष 2012-13 के बीएड की वार्षिक परीक्षा में 843 अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विदित हो कि इसके पूर्व भी तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने ही विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

4जीडब्ल्यूपीएच15- मोनी की तसवीरगढ़वा. तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की छात्रा मोनी कुमारी ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वर्ष 2012-13 के बीएड की वार्षिक परीक्षा में 843 अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विदित हो कि इसके पूर्व भी तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने ही विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. मोनी कुमारी शहर के मझिआंव रोड निवासी(मूल गांव मेराल प्रखंड के विकताम) एलआइसी के अभिकर्ता राजेंद्र पांडेय की पुत्री है. मोनी को विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान लाने पर कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मोनी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. उन्हें इस बात का गर्व है कि तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पलामू प्रमंडल में हर वर्ष की तरह प्रथम स्थान लाने का अपना परचम बरकरार रखा है.

Next Article

Exit mobile version