दहेज के लिए निकाली गयी विवाहिता
मांझागढ़. थाना क्षेत्र की आदमापुर पंचायत क ी मीरा टोले में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि उक्त गांव के युवक जनार्दन भगत की शादी बड़हरिया के पड़रौना में रीता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों से दहेज में […]
मांझागढ़. थाना क्षेत्र की आदमापुर पंचायत क ी मीरा टोले में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि उक्त गांव के युवक जनार्दन भगत की शादी बड़हरिया के पड़रौना में रीता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों से दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जा रही है. नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताडि़त किया जा रहा था. इस संदर्भ में विवाहिता द्वारा अपने पति के विरुद्ध न्यायालय के माध्यम से स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है.