शिक्षक संघर्ष मोरचा की बैठक
गोपालगंज. मांझा प्रखंड के पथरा सीआरसी में शिक्षक संघर्ष मोरचा की बैठक की गयी. अध्यक्षता अंबुज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में 22 दिसंबर को बिहार बंद तथा 24 दिसंबर को विधानसभा के घेराव पर चर्चा हुई. टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को जुलाई तक तथा अन्य का अगस्त तक का मानदेय नहीं मिला है. यह बात […]
गोपालगंज. मांझा प्रखंड के पथरा सीआरसी में शिक्षक संघर्ष मोरचा की बैठक की गयी. अध्यक्षता अंबुज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में 22 दिसंबर को बिहार बंद तथा 24 दिसंबर को विधानसभा के घेराव पर चर्चा हुई. टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को जुलाई तक तथा अन्य का अगस्त तक का मानदेय नहीं मिला है. यह बात श्री सिन्हा ने कही. मांझा इकाई के सचिव रोशन कुमार ने कहा कि सरकार लचर व्यवस्था के प्रति जागरूक नहीं है. सरकार की मंशा शिक्षकों के प्रति काफी खराब है. इसका असर शिक्षकों की जीवनशैली पर पड़ रहा है. मौके पर उपाध्यक्ष शौरभ कुमार, गनपत चौधरी, अरविंद कुमार, धनंजय यादव, अजीत कुमार तथा छोटेलाल राम आदि उपस्थित थे.