आजसू नेता ने मचाया हंगामा
जमशेदपुर: साकची, शीतला मंदिर स्थित डायनेस्टिक ऑटो में मंगलवार को आजसू नेता बाबर खान औरसमर्थकों ने हंगामा मचाया और शोरूम में ताला जड़ दिया. उनका आरोप था कि तीन माह पूर्व शो रूम से खरीदी गयी नयी टाटा सफारी सेकेंड हैंड है. बदलने का वादा करने के बावजूद शो रूम के संचालक वादाखिलाफी कर रहे […]
जमशेदपुर: साकची, शीतला मंदिर स्थित डायनेस्टिक ऑटो में मंगलवार को आजसू नेता बाबर खान औरसमर्थकों ने हंगामा मचाया और शोरूम में ताला जड़ दिया. उनका आरोप था कि तीन माह पूर्व शो रूम से खरीदी गयी नयी टाटा सफारी सेकेंड हैंड है.
बदलने का वादा करने के बावजूद शो रूम के संचालक वादाखिलाफी कर रहे थे. गाड़ी बाबर खान के छोटे भाई इमरान खान ने खरीदी थी. शो रूम में जीएम नहीं होने के कारण वर्क शॉप के जीएम शिव कुमार पहुंचे और किसी तरह मामला सुलझाया.
क्या है मामला
बकौल इमरान उसने तीन माह पूर्व गाड़ी खरीदी थी. उन्हें 1 लाख रुपये का स्पेशल डिस्काउंट बताकर गाड़ी बेची गयी. गाड़ी खरीदने के एक घंटे बाद उन्हें पता चला कि गाड़ी सेकेंड हैंड है. जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व जीएम शिवाजी से की. उन्होंने गाड़ी बदलने का वादा किया. लेकिन तीन माह गुजरने के बाद भी गाड़ी नहीं बदली. इधर, बाबर खान ने कहा कि अब आश्वासन मिला है कि गाड़ी को बदला जायेगा. वर्कशॉप के जीएम शिव कुमार ने बताया कि जिस जीएम के समय गाड़ी बिकी थी, वह नौकरी छोड़ चुके हैं. हमने उन्हें दो विकल्प दिये हैं, जो नियमों के अनुसार संभव होगा हम सेवा देने का प्रयास करेंगे.