..मैंने घूस नहीं दिया तो 25 लाख का पेनाल्टी लगाया

जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजीव अग्रवाल का मंगलवार को बिष्टुपुर चेंबर भवन में उद्यमियों के साथ सीधा संवाद हुआ. जिसमें अजय मुरारका का पुत्र अनीस मुरारका ने खुले मंच से रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया. घूस नहीं देने पर हमारी विमलदीप स्टील कंपनी पर 25 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजीव अग्रवाल का मंगलवार को बिष्टुपुर चेंबर भवन में उद्यमियों के साथ सीधा संवाद हुआ. जिसमें अजय मुरारका का पुत्र अनीस मुरारका ने खुले मंच से रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया. घूस नहीं देने पर हमारी विमलदीप स्टील कंपनी पर 25 लाख रुपये की पेनाल्टी लगा दिया.

इससे पहले डीआरएम राजीव अग्रवाल कुछ बोल पाते सुरेश सोंथालिया ने हस्तक्षेप कर मामले को संभालते हुए कहा कि यह पब्लिक फोरम है इसमें व्यक्तिगत मामले को न उठायें. इस मामले में श्री सोंथालिया ने जीएम से मिलकर उचित न्याय की मांग करने का आश्वासन दिया.

वहीं दूसरी ओर मंगलवार को कोल्हान के उद्यमियों ने औद्योगिक और यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग डीआरएम से की. हालांकि डीआरएम के जवाब से उद्यमी संतुष्ट नहीं हुए. कार्यक्रम में डीआरएम के अलावा सीनियर डीसीएम एके हलधर, एआरएम अखिलेश पांडेय, टाटानगर स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version