डीसी से मिले आस्था मनमोहन अपार्टमेंट के उपभोक्ता

धनबाद: सरायढेला में बन रहे आस्था मनमोहन अपार्टमेंट के उपभोक्ताओं ने डीसी से मिल कर गुहार लगायी कि जमीन मालिक मनमोहन वर्मा के कारण उनलोगों को फ्लैट मिलने में देर हो रही है. काम शुरू होते ही जमीन मालिक विभिन्न तरीके से हथकंडा अपना कर काम पर रोक लगवा देते हैं. डीसी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

धनबाद: सरायढेला में बन रहे आस्था मनमोहन अपार्टमेंट के उपभोक्ताओं ने डीसी से मिल कर गुहार लगायी कि जमीन मालिक मनमोहन वर्मा के कारण उनलोगों को फ्लैट मिलने में देर हो रही है. काम शुरू होते ही जमीन मालिक विभिन्न तरीके से हथकंडा अपना कर काम पर रोक लगवा देते हैं. डीसी ने कहा कि इस मामले की सुनवाई पांच जुलाई को होगी. उसमें बिल्डर और जमीन मालिक तो रहेंगे ही ग्राहकों को भी रखा जायेगा.

डीसी को दिये ज्ञापन में उपभोक्ताओं ने कहा है कि इस जमीन के लिए जमीन मालिक मनमोहन वर्मा ने एपकॉन होम्स प्रा लि से एग्रीमेंट किया था. इसके आधार पर 48 फ्लैट में 16 फ्लैट उन्हें देने की बात हुई. बाकी के 32 फ्लैट आस्था वाले ने बुकिंग की. उस समय मनमोहन वर्मा ने रोड के 20 फीट चौड़े होने का एकरारनामा में जिक्र किया और अब वही माडा को यह कहकर काम रोकना चाह रहे हैं कि रोड उतनी चौड़ी नहीं है.

इतना ही नहीं वे बुकिंग कराने वाले लोगों को भी परेशान करते हैं और कहते हैं कि वे लोग अपना पैसा वापस ले लें. इस बाबत श्री वर्मा ने हाइकोर्ट में भी मामला दायर किया. उच्च न्यायालय ने भी आपस में मामला सुलझा लेने को कहा. वहां भी उन्होंने लिखित दिया कि आपस में बातचीत हो गयी है. इसके बावजूद काम रोक दे रहे हैं. इस मामले को लेकर सारे लोग बुधवार को बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनायेंगे.

कौन – कौन लोग मिलने गये थे : डा एनएम दास, डा पीके मोदी, पीके विश्वास, वेद व्यास, बबलू , शांतनु कुमार, सतीश चंद्र सिंह, सुषमा सिंह, अमरेश कुमार, जय शंकर सहित कोई दर्जन भर लोग.

Next Article

Exit mobile version