चलती ट्रेन से भाग जाते हैं बेटिकट यात्री
धनबाद: ट्रेन के प्लेटफॉर्म में घुसने के पहले बेटिकट यात्री उतर जाते हैं. धनबाद स्टेशन से कुछ दूर स्थित मार्शल यार्ड के पास ऐसा नजारा रोज देखने को मिल जाता है. डाउन लाइन से आने वाली ट्रेन आसनसोल-धनबाद, सिंदरी-धनबाद, बैद्यनाथधाम-हटिया, कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पहुंचने से पहले मार्शल यार्ड के पास स्लो हो […]
धनबाद: ट्रेन के प्लेटफॉर्म में घुसने के पहले बेटिकट यात्री उतर जाते हैं. धनबाद स्टेशन से कुछ दूर स्थित मार्शल यार्ड के पास ऐसा नजारा रोज देखने को मिल जाता है.
डाउन लाइन से आने वाली ट्रेन आसनसोल-धनबाद, सिंदरी-धनबाद, बैद्यनाथधाम-हटिया, कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पहुंचने से पहले मार्शल यार्ड के पास स्लो हो जाती है. इसके बाद रोज यहां कई बे-टिकट यात्री धड़ाधड़ उतरना शुरू कर देते हैं.
रेल कर्मियों के अनुसार मार्शल यार्ड के पास ट्रेनें जान-बूझ कर रोकी नहीं जाती. बल्कि कुछ यात्री चेन पुलिंग कर देते हैं, जिससे ट्रेन की गति धीमी हो जाती है.