7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय के बंधन से मुक्त थे देवराहा बाबा

बोकारो: शताब्दी के महानतम सिद्ध योगी देवराहा बाबा समय के बंधन से मुक्त संत थे. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक बाबा की पुण्यतिथि तीन जुलाई को है. इस अवसर पर बोकारोवासी नम आंखों से उन्हें याद करते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा के अनुयायी पूरी दुनिया में लगभग 19 करोड़ थे. आज भी […]

बोकारो: शताब्दी के महानतम सिद्ध योगी देवराहा बाबा समय के बंधन से मुक्त संत थे. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक बाबा की पुण्यतिथि तीन जुलाई को है. इस अवसर पर बोकारोवासी नम आंखों से उन्हें याद करते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा के अनुयायी पूरी दुनिया में लगभग 19 करोड़ थे. आज भी बाबा को पूजने वाले लाखों में हैं. करीब 85 फीसदी बोकारोवासी भी बाबा के किस्सों व चमत्कारों को याद करते हैं. बाबा के जन्म को लेकर कोई तथ्य सामने नहीं है.

लेकिन लोगों का मानना है कि बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में हुआ थे. लोगों का कहना है कि बाबा 300 वर्ष तक शरीर धारण किये रहे और 1990 में वृंदावन यमुना नदी में जल समाधि ले ली. इसलिए उनको जल पुत्र भी कहा जाता है. बाबा पर जाने माने पेंग्यून पब्लिकेशन व पत्रिका न्यूयार्क टाइम व आक्सन राउलटेज ने कई किताबें प्रकाशित की हैं.

दुनिया के जाने माने पत्रकार व लेखक सुब्रत कुमार मित्र, जैक्स जेफरोल्ट, क्रीस्टोफ, कोन लारेंस, स्वपन दासगुप्ता, राशिद किदवई, जैक्ब कीदमैन, आया, मार्क टुली, डोम मार्स, क्रोसेतल, बारबरा ने कई आर्टिकल व लेख लिखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें