विधि व्यवस्था को लेकर दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

राजेश शरण खड़गपुर व राजीव कुमार बने जमालपुर के थानाध्यक्ष प्रतिनिधि , मुंगेर विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने एवं जमालपुर एवं खड़गपुर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें आधे दर्जन थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

राजेश शरण खड़गपुर व राजीव कुमार बने जमालपुर के थानाध्यक्ष प्रतिनिधि , मुंगेर विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने एवं जमालपुर एवं खड़गपुर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने सोमवार को दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें आधे दर्जन थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार को एसपी कार्यालय के स्पीडी ट्रायल शाखा में स्थानांतरण किया गया है. जबकि उनके स्थान पर खड़गपुर के थानाध्यक्ष राजीव कुमार को जमालपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी कार्यालय में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजेश शरण को खड़गपुर का थानाध्यक्ष तथा नयारामनगर थानाध्यक्ष पवन कुमार को बरियारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जमालपुर के फरीदपुर ओपी प्रभारी गणेश कुमार को नयारामनगर का थानाध्यक्ष तथा शामपुर ओपी के कौशल कुमार को टेटियाबंबर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. कासिम बाजार थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक नवीन कुमार झा को फरीदपुर का ओपी प्रभारी तथा टेटियाबंबर के ओपी प्रभारी रंजीत कुमार को खड़गपुर थाना में क.अ.नि के पद पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही खड़गपुर थाना में पदस्थापित मुकेश पासवान को अनुसूचित जाति-जनजाति थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. विदित हो कि दो दिन पूर्व ही एससीएसटी थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version