जीजीएसइएसटीसी में कैंपस सेलेक्शन का समापन
11 बोक 16 – कॉलेज प्रबंधन कमेटी के साथ चयनित विद्यार्थियों का दल- इसीइ व सीएसइ ब्रांच के 32 विद्यार्थियों का चयन संवाददाता, बोकारोजीजीएसइएसटीसी कांड्रा चास में एक सप्ताह तक चले कैंपस सेलेक्शन के दौरान कॉलेज के इसीइ व सीएसइ ब्रांच के 32 विद्यार्थियों का चयन अंतिम रूप से कर लिया गया. चयन फरीदाबाद की […]
11 बोक 16 – कॉलेज प्रबंधन कमेटी के साथ चयनित विद्यार्थियों का दल- इसीइ व सीएसइ ब्रांच के 32 विद्यार्थियों का चयन संवाददाता, बोकारोजीजीएसइएसटीसी कांड्रा चास में एक सप्ताह तक चले कैंपस सेलेक्शन के दौरान कॉलेज के इसीइ व सीएसइ ब्रांच के 32 विद्यार्थियों का चयन अंतिम रूप से कर लिया गया. चयन फरीदाबाद की वोना टेक्नोलॉजी कंपनी ने किया. कैंपस का समापन कॉलेज सचिव हरभजन सिंह ने किया. कहा : यह तो शुरुआत है. कॉलेज के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में प्लेसमेंट देना संस्थान का लक्ष्य है. चयनित विद्यार्थियों को एक लाख 80 हजार से तीन लाख 60 हजार तक का पैकेज मिला है. मौके पर प्राचार्य, डीन सहित अन्य व्याख्याता मौजूद थे.