डुमरी के 548 मतदानकर्मी क्लस्टर रवाना
संवाददाता, बोकारोबोकारो से गुरुवार को डुमरी विधानसभा के 137 बूथों के लिए 548 मतदान कर्मियों को क्लस्टर रवाना किया गया. देर शाम तक नावाडीह समेत आस-पास के मतदान कर्मी सुरक्षित क्लस्टर पर पहुंच गये थे. सुबह ही सेक्टर 3 इ स्थित इवीएम सेंटर से मतदान कर्मियों को इवीएम देकर भेज दिया गया था. गौरतलब है […]
संवाददाता, बोकारोबोकारो से गुरुवार को डुमरी विधानसभा के 137 बूथों के लिए 548 मतदान कर्मियों को क्लस्टर रवाना किया गया. देर शाम तक नावाडीह समेत आस-पास के मतदान कर्मी सुरक्षित क्लस्टर पर पहुंच गये थे. सुबह ही सेक्टर 3 इ स्थित इवीएम सेंटर से मतदान कर्मियों को इवीएम देकर भेज दिया गया था. गौरतलब है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र का कुछ इलाका बोकारो जिला अंतर्गत है, जहां पोलिंग पार्टियां बोकारो जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाती है. डुमरी विधानसभा में 14 दिसंबर को मतदान होना है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि डुमरी विस के मतदान कर्मियों को डिस्पैच कर दिया गया है.13 को बोकारो व चंदनकियारी के मतदान कर्मी रवाना होंगे36 बोकारो व 37 चंदनकियारी विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को 13 दिसंबर को रवाना किया जायेगा. वे सेक्टर इ स्थित सामग्री कोषांग व इवीएम कोषांग से मतदान सामग्री प्राप्त करेंगे. मालूम हो कि बोकारो में कुल 490 मतदान केंद्र हैं.