सीएम योजना से स्याही नदी पर बनेगा पुल

पंचदेवरी के ग्रामीणों को पुल बनने से मिलेगी राहत जदयू विधायक ने ग्रामीणों के चौपाल में दी सौगात भगवानपुर पंचायत के चार गांव में होगा विद्युतीकरण फोटो न. 15 पंचदेवरी. अब स्याही नदी पर मुख्यमंत्री योजना से पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण के लिए वर्षों से मांग कर रहे ग्रामीणों के सपने साकार होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 PM

पंचदेवरी के ग्रामीणों को पुल बनने से मिलेगी राहत जदयू विधायक ने ग्रामीणों के चौपाल में दी सौगात भगवानपुर पंचायत के चार गांव में होगा विद्युतीकरण फोटो न. 15 पंचदेवरी. अब स्याही नदी पर मुख्यमंत्री योजना से पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण के लिए वर्षों से मांग कर रहे ग्रामीणों के सपने साकार होंगे. गुरुवार को जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने पुल निर्माण की अनुशंसा की है. साथ ही कुबेर मुसहर टोली में निजी मद से नहर पर पुल निर्माण की अनुशंसा की गयी है. विधायक ने जल्द ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही है. जदयू विधायक के चौपाल में भगवानपुर पंचायत के बगहवा, पिपराही, निमुइया सहित चार गांवों में विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया है. गांव में विधायक मद से ट्रांसफॉर्मर तथा पोल लगाये जायेंगे. इस मौके पर अशोक गुप्ता, चम चम श्रीवास्तव, हीरा लाल सिंह, माल बाबू यादव, देवेंद्र यादव, मुन्ना मिश्र सहित काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद रहे. पांच गांवों में विद्युतीकरण योजना पूरी पंचदेवरी. प्रखंड के पांच गांवों में विद्युतीकरण योजना पूरी हो गयी है. गुरुवार को गांव में पहुंचे जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने विद्युतीकरण योजना का जायजा लिया. प्रखंड के बाराचाप, गुरियाव, बनकटा तथा पटोहवा गांवों में बिजली की आपूर्ति का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है, जबकि आधा दर्जन गांवों में विधायक मद से विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version