मनचले ने किया विधवा से दुष्कर्म का प्रयास
गोपालगंज. मनचले ने घर में अकेली महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया है. विरोध करने पर महिपा को घायल कर फरार हो गया. पीडि़ता ने मनचले के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. भोरे थाने के बसरेवा गांव की विधवा महिला का आरोप है कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सोयी […]
गोपालगंज. मनचले ने घर में अकेली महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया है. विरोध करने पर महिपा को घायल कर फरार हो गया. पीडि़ता ने मनचले के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है. भोरे थाने के बसरेवा गांव की विधवा महिला का आरोप है कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सोयी थी. उसका पड़ोसी रामप्रवेश महतो उसे हमेशा छेड़ता था. मंगलवार की रात वह घर में बच्चों के साथ सोयी थी. आरोपित उसके घर में घुस गया एवं चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला ने विरोध किया, तो मनचला उसे चाकू से घायल कर फरार हो गया तथा केस करने पर जान से मारने की धमकी दी है.