रेखा को मिल रही है धमकी : केस उठाओ, नहीं तो मार देंगे

फुलवारीशरीफ : 20 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी नौबतपुर के नगवां निवासी दुग्ध व्यवसायी श्याम बिहारी यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में रोष है. घटना के बाद से अब तक श्याम बिहारी की पत्नी हादसे से उबर नहीं पायी है. घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:55 AM

फुलवारीशरीफ : 20 दिन से अधिक गुजर जाने के बाद भी नौबतपुर के नगवां निवासी दुग्ध व्यवसायी श्याम बिहारी यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में रोष है. घटना के बाद से अब तक श्याम बिहारी की पत्नी हादसे से उबर नहीं पायी है. घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए श्याम बिहारी की पत्नी रेखा देवी ने पटना के सिटी एसपी शिवदीप लांडे का दरवाजा खटखटाया. पुलिसिया कार्रवाई से रेखा देवी काफी असंतुष्ट नजर आयीं.

रेखा ने बताया की हत्या मामले में सात लोगों को नामजद कराया गया है, जिसमें बिनोद कुमार, प्रमोद कुमार, चुचु कुमार, गोलू कुमार, जय लाल राय, मिथिलेश राय व उमेश कुमार प्रमुख हैं. नामजद सभी लोग मृतक के करीबी रिश्तेदार हैं और इस घटना के लिए बोरिंग का विवाद सामने आ रहा है. उन्होंने बताया की पति की हत्या के बाद से ही उन्हें केस उठाने की धमकी मिल रही है . ऐसा नही करने पर उनके साथ ही दोनों बेटों की हत्या कर देने की धमकी भी दी जा रही है. धमकी से घबराई अपने दो मासूम बच्चों मोनू( पांच वर्ष) व भोला(चार वर्ष) के साथ रेखा देवी अपने मायके में रह रही हैं.

मालूम हो कि विगत 29 नवंबर, 2014 को नौबतपुर थाना के वीरपुर नगवां पुल के पास उस वक्त श्याम बिहारी यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वे दूध बेच कर अपने घर नगवां लौट रहे थे. इधर ,शनिवार को न्याय के लिए सिटी एसपी शिवदीप लांडे के पास पहुंची रेखा देवी ने नौबतपुर थाना एवं डीएसपी इम्तेयाज अहमद पर भरोसा नहीं जताते हुए सिटी एसपी से इस मामले में गिरफ्तारी के लिए दवाब बढ़ाने की मांग की है. सिटी एसपी ने बताया की मामले का अनुसंधान जारी है . दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version