11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने प्रस्तुतियों से बांधा समां

बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र के भलुहार स्थित मनु इंडियन पब्लिक स्कूल का आठवें स्थापना दिवस पर गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत साहित्यकार सच्चिदानंद श्याम ने दीप जला कर किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये. इस मौके पर पूर्व शिक्षक इंद्रदेव सिंह, प्रधानाचार्य […]

बांकेबाजार. प्रखंड क्षेत्र के भलुहार स्थित मनु इंडियन पब्लिक स्कूल का आठवें स्थापना दिवस पर गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत साहित्यकार सच्चिदानंद श्याम ने दीप जला कर किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूमने पर मजबूर हो गये. इस मौके पर पूर्व शिक्षक इंद्रदेव सिंह, प्रधानाचार्य राजीव कुमार, अविनाश सिंह, गोविंद मिश्र, पंकज कुमार, रजनीश कुमार पाठक आदि उपस्थित थे. 189 बच्चों के बीच बांटे गये रुपयेप्रतिनिधि, टनकुप्पाटनकुप्पा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय करियादपुर में बच्चों के बीच पोशाक व छात्रवृत्ति के रुपये बांटे गये. प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन तिवारी ने बताया कि स्कूल के 117 बच्चों के बीच एक लाख 31 हजार 400 रुपये बांटे गये. इसमें कक्षा एक से चार तक के 49 बच्चों के बीच 29 हजार 400 रुपये, कक्षा पांच से छह तक के 34 बच्चों के बीच 40 हजार 38 रुपये, कक्षा सात व आठ तक के 34 बच्चों के बीच 61 हजार 200 रुपये बांटे गये. इसी तरह स्कूल के 72 बच्चों के बीच 50 हजार 400 रुपये पोशाक खरीदने के लिए रुपये बांटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें