कोहली ने दाखिल की जमानत याचिका
संवाददाता,रांची एजेसी एके राय की अदालत में राष्ट्रीय निशानेबाज तारा शाहदेव मामले के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने फरजी सिम मामले में जमानत याचिका दाखिल की है. गौरतलब है रंजीत कोहली के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में फर्जी सिम मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उस मामले छह जनवरी को रंजीत कोहली […]
संवाददाता,रांची एजेसी एके राय की अदालत में राष्ट्रीय निशानेबाज तारा शाहदेव मामले के आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन ने फरजी सिम मामले में जमानत याचिका दाखिल की है. गौरतलब है रंजीत कोहली के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में फर्जी सिम मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उस मामले छह जनवरी को रंजीत कोहली की पेशी भी हुई थी.