विधानसभा की गरिमा बरकरार रहेगी : स्पीकर
राजनीति में आने की प्रेरणा पूर्व विधायक सह सांसद ललित उरांव से मिलीवरीय संवाददाता, रांची.नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि आनेवाले दिनों में भी विधानसभा की गरिमा बरकरार रहेगी. विधानसभा और सभा सचिवालय एक-दूसरे के पूरक हैं. पदाधिकारी और कर्मचारी विधानसभा के शृंगार हैं. जब तक पदाधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति […]
राजनीति में आने की प्रेरणा पूर्व विधायक सह सांसद ललित उरांव से मिलीवरीय संवाददाता, रांची.नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि आनेवाले दिनों में भी विधानसभा की गरिमा बरकरार रहेगी. विधानसभा और सभा सचिवालय एक-दूसरे के पूरक हैं. पदाधिकारी और कर्मचारी विधानसभा के शृंगार हैं. जब तक पदाधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति सजग नहीं होंगे, तब तक विधानसभा का संदेश सकारात्मक तरीके से नहीं फैल पायेगा. इसको लेकर इनके साथ बैठक की जायेगी. स्पीकर बनने के बाद श्री उरांव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि स्पीकर की जिम्मेवारी चुनौतीपूर्ण है. जिस प्रकार से सत्ता पक्ष और विपक्ष ने मिल कर स्थिति बनायी है, इससे लोकतंत्र की परंपरा और मजबूत हुई है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं सदस्यों के सहयोग से सभी समस्याओं का समाधान करूंगा. यह पूछे जाने पर कि आपका राजनीति में कौन आदर्श है? श्री उरांव ने कहा कि राजनीति में आने की प्रेरणा पूर्व विधायक सह सांसद ललित उरांव से मिली. उनकी और क्षेत्र की जनता की बदौलत मैंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र को लंबा करने का प्रयास करूंगा. इसको लेकर सरकार से बातचीत की जायेगी. नये विधानसभा भवन को लेकर भी सरकार से विचार-विमर्श किया जायेगा.