अब गांव की महिलाएं व किशोरियां बनेंगी ब्यूटिशियन

-जिला समाज कल्याण की ओर से जल्द शुरू किया जायेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम-स्वरोजगार से जोड़ना मुख्य उद्देश्य, 500 प्रशिक्षणार्थियों का हो गया है चयनवरीय संवाददाता, रांचीअब गांव की महिलाएं व किशोरियां ब्यूटिशियन बनेंगी. इसके लिए जिला समाज कल्याण की ओर से इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो 45 दिनों का होगा. प्रशिक्षण फरवरी माह में शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

-जिला समाज कल्याण की ओर से जल्द शुरू किया जायेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम-स्वरोजगार से जोड़ना मुख्य उद्देश्य, 500 प्रशिक्षणार्थियों का हो गया है चयनवरीय संवाददाता, रांचीअब गांव की महिलाएं व किशोरियां ब्यूटिशियन बनेंगी. इसके लिए जिला समाज कल्याण की ओर से इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो 45 दिनों का होगा. प्रशिक्षण फरवरी माह में शुरू हो जायेगा. इसके लिए 500 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर लिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान कंप्यूटर, जूट का सामान व साबुन बनाना भी सिखाया जायेगा. सिलाई-कढ़ाई, मधुमक्खी, बकरी व मुरगी पालन की जानकारी भी दी जायेगी. यह प्रशिक्षण स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा दिया जायेगा. इसके लिए सभी एनजीओ से प्रस्ताव भी मांगा गया था. अब तक 54 एनजीओ ने अपना प्रस्ताव जिला समाज कल्याण कार्यालय को भेज दिया है. इनमें से आठ एनजीओ का चयन किया जायेगा, जो इन महिलाओं व किशोरियों को प्रशिक्षण देगा. प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा.स्वरोजगार से भी जुड़ेंगी:प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को बैंक से लोन उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि स्वरोजगार से जुड़ सकें. ये सारे प्रशिक्षणार्थी अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगी.16 तरह के हैं प्रोजेक्टइस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सरकार ने 12 लाख रुपये बजट का प्रावधान किया है. इसमें 16 तरह के प्रोजेक्ट हैं.कहां से कितने प्रशिक्षणार्थी शामिललापुंग, बेड़ो, अनगड़ा, मांडर,ओरमांझी, रातू, सिल्ली, सदर, तमाड़ व बुंडू से कुल 298 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है. वहीं, नगड़ी व नामकुम के कुल 66, चान्हो व बुंडू में 32 व बुढ़मू, कांके व सोनाहातु से 140 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version