ओके… दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
फोटों नं 31 एसबीजी 20 है.कैप्सन: शनिवार को खेलकूद में भाग लेते खिलाड़ी प्रतिनिधि, पतनानेहरू युवा केंद्र साहिबगंज द्वारा पतना प्रखंड खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, दौड़, टूर्नामेंट में प्रखंड के युवा क्लब ने भाग लिया. जिसमें कबड्डी में तेतुलिया युवा क्लब विजेता व स्वामी विवेकानंद […]
फोटों नं 31 एसबीजी 20 है.कैप्सन: शनिवार को खेलकूद में भाग लेते खिलाड़ी प्रतिनिधि, पतनानेहरू युवा केंद्र साहिबगंज द्वारा पतना प्रखंड खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, दौड़, टूर्नामेंट में प्रखंड के युवा क्लब ने भाग लिया. जिसमें कबड्डी में तेतुलिया युवा क्लब विजेता व स्वामी विवेकानंद समाज सेवा संघ शिव पहाड़ उप विजेता रहा. वॉलीबॉल में सीतापहाड़ क्लब विजयी रहा. मौके पर जिला युवा समंवयक बलराम दास, चांदू सोरेन, अश्वनी आनंद, सुमन कुमारी, अर्चना कुमारी, पोजिया खातुन, सद्दाम हुसैन, रतन साहा, लक्ष्मण पंडित उपस्थित थे.