एक सप्ताह में किराये पर लें निर्णय :आयुक्त
आदेश : भाड़ा की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, उल्लंघन करनेवालों पर होगी कानून कार्रवाई चाईबासा : पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आने के बाद राज्य सरकार की ओर से मिनी बस, टेंपो व अन्य छोटे वाहनों का भाड़ा कम करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. राज्य परिवहन आयुक्त फिदिलिस टोप्पो […]
आदेश : भाड़ा की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, उल्लंघन करनेवालों पर होगी कानून कार्रवाई
चाईबासा : पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी आने के बाद राज्य सरकार की ओर से मिनी बस, टेंपो व अन्य छोटे वाहनों का भाड़ा कम करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. राज्य परिवहन आयुक्त फिदिलिस टोप्पो ने सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिवों को पत्र लिख कर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
आदेश में कहा गया है कि जिला स्तर पर एक सप्ताह में किराया तय कर उसे लागू करें और इससे मुख्यालय को अवगत करायें. जो वाहन मालिक इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. भाड़े की समीक्षा के लिए कमेटी गठित : छोटे वाहनों के लिए किराये की समीक्षा व निर्धारण के लिए परिवहन आयुक्त ने जिला स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है.
जिसमें कमेटी के अध्यक्ष स्वयं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव होंगे, जबकि संबंधित जिले के परिवहन पदाधिकारी व मोटर वाहन निरीक्षक(एमवीआइ) को कमेटी का सदस्य बनाया गया. कमेटी ट्रांसपोर्ट यूनियनों व वाहन मालिकों के साथ किराया निर्धारण को लेकर बैठक करेगी. इसके बाद तय भाड़े को लागू करने के लिये उचित दिशा-निर्देश देगी. जो वाहन मालिक आदेश का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी करेगी.