छात्रों से अवैध वसूली पर रोक लगाये कॉलेज प्रशासन

फोटो::::::::परिचय : * अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएम साइंस कॉलेज पर दिया धरना * 13 सूत्री मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा* प्राचार्य ने दो से तीन महीने के भीतर समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन दरभंगा. परीक्षा फार्म भरने के समय छात्रों से अवैध वसूली समेत छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:02 PM

फोटो::::::::परिचय : * अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सीएम साइंस कॉलेज पर दिया धरना * 13 सूत्री मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा* प्राचार्य ने दो से तीन महीने के भीतर समस्याएं हल करने का दिया आश्वासन दरभंगा. परीक्षा फार्म भरने के समय छात्रों से अवैध वसूली समेत छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने गुरुवार को सीएम साइंस कॉलेज पर धरना दिया. धरना के माध्यम से नामांकन एवं फॉर्म भरने के समय छात्रों से किये जाने वाले अवैध वसूली पर रोक लगाने, शौचालय की नियमित रुप से सफाई कराने, खेल कूद सामग्री की व्यवस्था करने, महाविद्यालय परिसर में अवैध लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने, वर्ग का सही ढंग से संचालन करने सहित गणित विषय के शिक्षक की बहाली करने को लेकर यह धरना दिया गया. नगर मंत्री पिंटू सिंह की अध्यक्षता में छात्रों ने धरना स्थल पर सभा भी आयोजित की.नगर मंत्री ने कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता फैलने की बात करते हुए इस पर रोक लगाने आवश्यकता जतायी. वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संगीत ठाकुर एवं कुंदन मिश्रा ने कहा कि कहा कि महाविद्यालय में साइकिल स्टैंड एवं छात्र विनोद कक्ष में पत्र पत्रिकाओं की समुचित व्यवस्था नहीं है. बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार झा से मिलकर 13 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. वार्ता के दौरान प्राचार्य ने दो से तीन महीने के अंदर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर अंकित आनंद, संजय झा, मणिकांत ठाकुर, सूरज चौधरी, राघव झा, घनश्याम झा, अजय मंडल, प्रशांत कुमार, मुरारी ठाकुर, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version