वर्ल्ड कप की लीग मैच में भारत की जीत पर क्रिकेट प्रमियों ने निकाला जुलूस

फोटो संख्या 15 चित्र परिचय- विजय जुलूस में में शामिल युवक प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को वर्ल्ड कप 2015 के लीग मैच में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में भारत ने 76 रन से पाकिस्तान को हराया. टीवी पर लाइव देख रहे क्रिकेट प्रेमियों ने जैसे ही भारत की जीत को देखा वैसे ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

फोटो संख्या 15 चित्र परिचय- विजय जुलूस में में शामिल युवक प्रतिनिधि, लखीसरायरविवार को वर्ल्ड कप 2015 के लीग मैच में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गये क्रिकेट मैच में भारत ने 76 रन से पाकिस्तान को हराया. टीवी पर लाइव देख रहे क्रिकेट प्रेमियों ने जैसे ही भारत की जीत को देखा वैसे ही खुशी से उछल पड़े और सड़कों पर निकल पर पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया. वहीं बाद में क्रिकेट प्रेमियों ने बाइक जुलूस निकाल कर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारे लगाये और तिरंगा लहरा कर शहर की सड़कों पर बाइक मार्च किया. एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से खेले गये मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में कुल 300 रन बना कर जीत के लिए कुल 301 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के समक्ष रखा. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाज का मुकाबला करने में खुद का असक्षम साबित करते हुए 224 रन ही बना पाये और भारत इस मैच में 76 रन से जीत दर्ज कर अपनी पहली मैच में जीत हासिल की.अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ल्ड कप में विभिन्न तिथियों में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत की यह छठी जीत है. भारत के लिए रविवार सुपर संडे साबित हुआ. वहीं एडिलेड की पीच पर खेलते हुए भारत ने कुल 13 वन डे में सात में अपनी जीत दर्ज की है जबकि पांच मैच मे हार का सामना करना पड़ा, एक मैच टाई हुआ. जबकि एडिलेड में ही एक मैच खेल चुकी भारत पाकिस्तान की क्रिकेट मैच में भारत ने ही जीत का स्वाद चखा. वहीं पाकिस्तान इस स्थान पर 6 मैच खेल चुकी है और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version