इजीएल सोसाइटी ने मनाया 46वां वार्षिकोत्सव

जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के इजीएल सोसाइटी ने सारजामदा में 46वां वार्षिकोत्सव मनाया. रविवार को समारोह के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संताली, हो, मुंडा, भूमिज, उरांव, फिरकाल, धोंगेड एवं डंठा नृत्य मंडली ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शाम में मॉडर्न लांगडे़ एनेज-छापोल-छापोल नृत्य प्रस्तुत किया गया. देर रात तक क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के इजीएल सोसाइटी ने सारजामदा में 46वां वार्षिकोत्सव मनाया. रविवार को समारोह के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संताली, हो, मुंडा, भूमिज, उरांव, फिरकाल, धोंगेड एवं डंठा नृत्य मंडली ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. शाम में मॉडर्न लांगडे़ एनेज-छापोल-छापोल नृत्य प्रस्तुत किया गया. देर रात तक क्षेत्र के लोगों ने नृत्य-गीत संगीत का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के अंत में नृत्य मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर मुखिया झुरमुनी किस्कू, अध्यक्ष-बुद्धेश्वर मुर्मू, धीरेन टुडू, कुशल टुडू, गोपाल किस्कू, रवींद्र सिंह, रामकंठ टुडू, रंजीत किस्कू व जितराई मुर्मू आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version