40 प्रतिभागियों में 36 का चयन (फोटो ऋषि 10,11)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमएम क्रिएशन मूवी एंड म्यूजिक बैनर द्वारा बनायी जा रही फिल्म ‘डोंट किल मी’ के लिये नये कलाकारों, अभिनेता व गायकों के चयन के लिए ऑडिशन का आयोजन गुरुद्वारा सोनारी में किया गया. रविवार को हुए इस ऑडिशन में करीब 40 प्रतिभागी शामिल हुए. निर्णायक के रूप में निदेशक डॉ अशोक […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमएम क्रिएशन मूवी एंड म्यूजिक बैनर द्वारा बनायी जा रही फिल्म ‘डोंट किल मी’ के लिये नये कलाकारों, अभिनेता व गायकों के चयन के लिए ऑडिशन का आयोजन गुरुद्वारा सोनारी में किया गया. रविवार को हुए इस ऑडिशन में करीब 40 प्रतिभागी शामिल हुए. निर्णायक के रूप में निदेशक डॉ अशोक कुमार, निदेशक मनमोहन सिंह, लेखक सत्यदेव द्वारा 36 प्रतिभागी का चयन किया गया. जमशेदपुर आधारित इस फिल्म की शूटिंग शहर की विभिन्न जगहों पर होगी. मार्च के प्रथम सप्ताह से शूटिंग प्रारंभ होगी.