गाली-गलौज व छेडखानी का आरोप

बोकारो. सेक्टर आठ बी स्थित स्वीपर कॉलोनी निवासी एक महिला ने हरला थाना में एक आवेदन दिया है. इसमें इ-मेडिटेक के पदाधिकारी मलई कुमार लाला, बोकारो कार्यालय में कार्यरत राकेश रौशन व वैभव कुमार सिंह पर मारपीट, गाली गलौज, छेड़खानी व जाति सूचक शब्द का उपयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:04 PM

बोकारो. सेक्टर आठ बी स्थित स्वीपर कॉलोनी निवासी एक महिला ने हरला थाना में एक आवेदन दिया है. इसमें इ-मेडिटेक के पदाधिकारी मलई कुमार लाला, बोकारो कार्यालय में कार्यरत राकेश रौशन व वैभव कुमार सिंह पर मारपीट, गाली गलौज, छेड़खानी व जाति सूचक शब्द का उपयोग कर अपमानित करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि इ-मेडिटेक में मई 2014 से अगस्त 2014 तक कार्य किया. मेहनताना चार हजार प्रति माह की दर से 16 हजार बकाया हो गया. जब भी अपने बकाया मेहनताना मांगने गयी. भुगतान के बजाय मारपीट गाली गलौज कर भगा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version