द्रविड़ ने कहा,मैच फिक्सिंग एक अपराध
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग को अपराध घोषित करने की अपील की है क्योंकि दमदार कानून संभावित फिक्सिरों के लिये बड़ी बाधा बन सकता है. द्रविड़ ने मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग को रोकने के लिये दो सुझाव भी बताये. उन्होंने इन गैरकानूनी गतिविधियों को अपराध […]
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग को अपराध घोषित करने की अपील की है क्योंकि दमदार कानून संभावित फिक्सिरों के लिये बड़ी बाधा बन सकता है. द्रविड़ ने मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग को रोकने के लिये दो सुझाव भी बताये. उन्होंने इन गैरकानूनी गतिविधियों को अपराध घोषित करने और खिलाड़ियों को जूनियर स्तर से ही शिक्षित करने की सलाह दी.
द्रविड़ ने राजस्थान रायल्स के अपने तीन साथियों के आईपीएल में कथित स्पाट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के लगभग तीन महीने बाद ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मेरी निजी राय है कि जूनियर स्तर से ही शिक्षित करना और उन्हें समझाना बेहद महत्वपूर्ण है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि हमें जल्दी शुरुआत करनी चाहिए. हमें युवाओं से शुरुआत करनी चाहिए. मैं जानता हूं कि भारत का अपना एसीएसयू है और यहां तक कि रणजी ट्राफी टीमों को भी इस तरह की शिक्षा दी जाती है. ’’ इस 40 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि जागरुकता पैदा करने के आलवा संभावित फिक्सरों को डर पैदा करने के लिये कड़े कानून बनाना महत्वपूर्ण है.
द्रविड़ ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि केवल शिक्षा से काम चल सकता है. इसके लिये ऐसा कानून बनाना जरुरी है जिससे इस तरह की गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को सजा मिल सके. लोगों को जरुर पता लगना चाहिए कि उनकी कारगुजारी के लिये कड़ी सजा मिलेगी. इससे लोगों में डर पैदा होगा.’’