शबाना आजमी,जावेद अख्तर ने रैंप पर बिखेरा जलवा
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके लेखक पति जावेद अख्तर यहां इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक में पहली बार एक साथ रैंप पर उतरे. आजमी और अख्तर गोलेचा ज्वेल्स के लिए जैसे की रैंप पर उतरे, पूरा आयोजन स्थल दर्शकों की तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से गूंज उठा. 61 वर्षीय अभिनेत्री लाल और […]
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी और उनके लेखक पति जावेद अख्तर यहां इंडिया इंटरनेशनल जूलरी वीक में पहली बार एक साथ रैंप पर उतरे. आजमी और अख्तर गोलेचा ज्वेल्स के लिए जैसे की रैंप पर उतरे, पूरा आयोजन स्थल दर्शकों की तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
61 वर्षीय अभिनेत्री लाल और काले रंग के लहंगे के साथ पन्ना जड़ित हार पहने खूबसूरत लग रही थी और अख्तर ने काली शेरवानी पहनी थी जिस पर गहरे लाल रंग का पन्ना और मोती जड़ा ब्रोच लगा हुआ था. उमराव जान, लक बाय चांस और द्रोण जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए गहने और मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज डिजाइन करने वाले गोलेचा ने ‘रायल इंडियन ब्राइड्स’ शीर्षक से अपना शानदार संग्रह पेश किया.