जदएस को पराजित करना एकमात्र रणनीति: सिद्धरमैया

बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि राज्य में लोकसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जदएस को उसके ही गढ़ में परास्त करना कांग्रेस की एकमात्र रणनीति है. सिद्धरमैया ने यहां आयोजित कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्टरी (सीआईआई) के कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे समक्ष एकमात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 5:58 PM

बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि राज्य में लोकसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए जदएस को उसके ही गढ़ में परास्त करना कांग्रेस की एकमात्र रणनीति है. सिद्धरमैया ने यहां आयोजित कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्टरी (सीआईआई) के कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे समक्ष एकमात्र रणनीति जदएस को उसके ही गढ़ में परास्त करना है.’’

मंड्या और बेंगलूर ग्रामीण लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराये जा रहे हैं. दोनों ही सीटों पर बड़ी संख्या में वोक्कलिग लोगों के होने के चलते उसे जदएस का गढ़ माना जाता है. मंड्या सीट के लिए अभिनेत्री रमिया के मुकाबले में रहने पर अनिश्चितता पर उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने यह चुनाव लड़ने पर सहमति जतायी है वह यह चुनाव गंभीरता से लड़ रही हैं.’’

Next Article

Exit mobile version