नयी दिल्ली : बांग्लादेश के साथ हुए समझौते के बारे में आज यहां प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक की.भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे भेंट की.
बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने हालांकि संवाददाताओं से कोई बातचीत नहीं की लेकिन समझा जाता है कि बैठक में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी और अन्य सामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.