20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना 280 रुपये और टूटा,चांदी में भी गिरावट

नयी दिल्ली :कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार तीसरे दिन आज 280 रुपये की गिरावट के साथ 28,340 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठव कम करने से चांदी के भाव 695 रुपये की गिरावट […]

नयी दिल्ली :कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव लगातार तीसरे दिन आज 280 रुपये की गिरावट के साथ 28,340 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वही औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठव कम करने से चांदी के भाव 695 रुपये की गिरावट के साथ 41,410 रुपये किलो रह गये.

फेडरल रिजर्व बांड खरीदारी कम कर सकता है. इस आशंका के कारण विदेशों में सोने के भाव गिरकर तीन सप्ताह के निचलेस्तर पर चले गये. जिसका असर स्थानीय बाजार धारण पर पड़ा.घरेलू बाजार का रुख तय करने वालें सिंगापुर में सोने के भाव 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1273.55 डालर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.8 प्रतिशत टूट कर 19.37 डालर प्रति औंस रहे.बाजार सूत्रों के अनुसार शादी-विवाह और त्यौहारी मांग नही होने के कारण भी सोने में गिरावट को बल मिला.

घरेलू बाजार में सोना 99.9और 99.5 शुद्ध के भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 28,340 रुपये और 28,140 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए.चांदी तैयार के भाव 695 रुपये की गिरावटके साथ 41,410 रुपये और चांदी सप्ताहिक डिलीवरी के भाव 605 रुपये टूट कर 41,280 रुपये किलो बंद हुए. सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 80,000-81,000 रुपये प्रति सैकंड़ा अपरिवर्तित बंद हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें