जिंदापुर में एमयू की जमीन की हुई मापी
3.31 एकड़ जमीन पर की जा रही गेहूं की खेती संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय की जिंदापुर स्थित 3.31 एकड़ जमीन की मापी बुधवार को की गयी. बोधगया सीओ सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मगध विश्वविद्यालय के बाहर स्थित जमीन की मापी करा कर कब्जे से मुक्त करायी जा रही […]
3.31 एकड़ जमीन पर की जा रही गेहूं की खेती संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय की जिंदापुर स्थित 3.31 एकड़ जमीन की मापी बुधवार को की गयी. बोधगया सीओ सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर मगध विश्वविद्यालय के बाहर स्थित जमीन की मापी करा कर कब्जे से मुक्त करायी जा रही है. सीओ ने बताया कि एमयू की जिंदापुर स्थित 3.31 एकड़ परती जमीन पर जिंदापुर के ही भज्जू यादव द्वारा गेहूं की खेती की जा रही है. इसकी मापी करायी गयी है. श्री यादव को नोटिस दिया जायेगा. जमीन मापी के दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता कृत्यानंद रंजन सहित बोधगया के सीओ, सीआइ व एमयू के संपदा पदाधिकारी अवधेश रंजन मौजूद थे. गौरतलब है कि एमयू कैंपस में आइआइएम की स्थापना को लेकर पिछले दिनों डीएम की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान एमयू के पदाधिकारियों द्वारा यह कहा गया था कि एमयू कैंपस के बाहर एमयू की जमीनों पर कई लोगों द्वारा कब्जा किया जा चुका है. इसके बाद ही डीएम ने डीसीएलआर को निर्देश दिया था कि एमयू की सभी जमीनों की पहचान की जाये. अगर, एमयू की जमीन पर किसी व्यक्ति का कब्जा है तो उसे मुक्त करा कर एमयू को सौंप दिया जाये. इसी निर्देश के तहत बुधवार को एमयू की जमीन की मापी व खोजबीन करने का काम शुरू किया गया. डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि एमयू की अन्य क्षेत्रों में भी स्थित जमीनों की मापी करा कर उसकी घेराबंदी करायी जायेगी.