कारपोरेट जासूसी: आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कारपोरेट जासूरी के मामले में कथित रुप से कोयला, बिजली व अन्य मंत्रालयों के संवेदनशील दस्तावेज रखने के आरोप गिरफ्तार एक व्यक्ति को आज पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.दिल्ली पुलिस ने नोएडा की एक सलाहकार कंपनी के कर्मचारी लोकेश को मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:00 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने कारपोरेट जासूरी के मामले में कथित रुप से कोयला, बिजली व अन्य मंत्रालयों के संवेदनशील दस्तावेज रखने के आरोप गिरफ्तार एक व्यक्ति को आज पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.दिल्ली पुलिस ने नोएडा की एक सलाहकार कंपनी के कर्मचारी लोकेश को मुख्य मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार अरोडा की अदालत में पेश किया. अदालत ने पुलिस की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि आरोप के कब्जे से बरामद ‘संवेदनशील’ दस्तावेजों की सच्चाई अभी सामने आनी है.

अपराध शाखा ने इस संबंध में एक अलग मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक कुल मिलाकर 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस ने कहा कि नये दस्तावेज ‘संवेदनशील दस्तावेज’ हैं और उनकी जांच की जा रही है.वहीं लोकेश के वकील ने पुलिस की याचिका का विरोध किया. अपराध शाखा इस मामले में शास्त्री भवन के कम से कम छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस संबंध में दिल्ली, एनसीआर में तलाशी व छापेमारी जारी है. इस मामले में पुलिस ने 19 फरवरी को तेल मंत्रालय के दो कनिष्ठ अधिकारियों तथा तीन अन्य बिचौलियों को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version