वसीम बच्चा समेत चार को पुलिस ने पकड़ा

– सलाउद्दीन गिरोह का सदस्य है वसीम बच्चा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविभिन्न मामलों में वांछित अपराधी वसीम बच्चा को उसके तीन साथियों के साथ पुलिस ने गुरुवार की शाम जुबिली पार्क से पकड़ा. 2013 के सीरियल क्राइम के आरोप में जेल में बंद सलाउद्दीन गिरोह का वसीम बच्चा सक्रिय सदस्य है. पुलिस वसीम बच्चा की तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:04 PM

– सलाउद्दीन गिरोह का सदस्य है वसीम बच्चा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविभिन्न मामलों में वांछित अपराधी वसीम बच्चा को उसके तीन साथियों के साथ पुलिस ने गुरुवार की शाम जुबिली पार्क से पकड़ा. 2013 के सीरियल क्राइम के आरोप में जेल में बंद सलाउद्दीन गिरोह का वसीम बच्चा सक्रिय सदस्य है. पुलिस वसीम बच्चा की तलाश दो वर्ष से कर रही थी. हालांकि जिला पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. जानकाारी के अनुसार पुलिस वसीम से एमजीएम थाना में पूछताछ कर रही है. वसीम बच्चा ने बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट के पास 18 अगस्त 2013 को शंकोसाइ निवासी सह आलू व्यापारी प्रमोद साहू से पिस्तौल की नोक पर एक लाख लूट की घटना के बाद फरार था. इसके अलावा उलीडीह, आजादनगर थाना क्षेत्र में लूट तथा हत्या के मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. ज्ञातो हो कि 2013 में तत्कालीन एसपी रिचर्ड लकड़ा ने सलाउद्दीन की गिरफ्तारी के बाद शहर में सीरियल क्राइम मामले का खुलासा करने का दावा किया था. पुलिस ने सलाउद्दीन गिरोह के सदस्य बबलू अंसारी व रमजान अंसारी को गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version