कुणाल अग्रवाल बने बर्दवान के नये एसपी

सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा का बैरकपुर पुलिस कमीशनरेट में तबादलाकोलकाता. बर्दवान के पुलिस अधीक्षक सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा का तबादला बैरकपुर पुलिस कमीशनरेट के सीओ (एसएसएफ) विभाग में कर दिया गया है. कुणाल अग्रवाल बर्दवान के नये एसपी होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके साथ कुछ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:04 PM

सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा का बैरकपुर पुलिस कमीशनरेट में तबादलाकोलकाता. बर्दवान के पुलिस अधीक्षक सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा का तबादला बैरकपुर पुलिस कमीशनरेट के सीओ (एसएसएफ) विभाग में कर दिया गया है. कुणाल अग्रवाल बर्दवान के नये एसपी होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके साथ कुछ और आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बैरकपुर कमीशनरेट के ज्वाइंट सीपी (हेडक्वार्टर) कल्लोल गनाई को मुर्शिदाबाद रेंज का डीआइजी बनाया गया है. बैरकपुर पुलिस कमीशनरेट के सीओ (एसएसएफ) विभाग के डॉ हुमायूं कबीर को बैरकपुर कमीशनरेट के डीसी (हेडक्वार्टर) बनाया गया है. बैरकपुर कमीशनरेट के डीसी ट्राफिक अवरू रवींद्रनाथ को जलपाईगुड़ी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही इएफआर सेंकेंड बटालियन के सीइओ राठौर अमित कुमार भारत को बैरकपुर कमीशनरेट का डीसी (ट्राफिक) बनाया गया है. बताया जा रहा है कि निगम चुनाव से पहले और आइएएस व आइपीएस अधिकारियों का तबादला होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version