सीपीआइ का 20वां अंचल सम्मेलन आयोजित
प्रतिनिधि, कुंडहितसीपीआइ का अंचल परिषद कुंडहित का 20वां अंचल सम्मेलन डॉ विशेश्वर खां नगर हॉल गायपाथर में मनोरंजन मरांडी के अध्यक्षता में की गयी. अन्ना मन्ना ने झंडोत्तोलन कर मंच संचालन किया. जिला सचिव गया प्रसाद पाल ने उदघाटन भाषण देते हुए कहा कि दिल्ली में आप पार्टी ने मोदी सरकार को झुका दिया है. […]
प्रतिनिधि, कुंडहितसीपीआइ का अंचल परिषद कुंडहित का 20वां अंचल सम्मेलन डॉ विशेश्वर खां नगर हॉल गायपाथर में मनोरंजन मरांडी के अध्यक्षता में की गयी. अन्ना मन्ना ने झंडोत्तोलन कर मंच संचालन किया. जिला सचिव गया प्रसाद पाल ने उदघाटन भाषण देते हुए कहा कि दिल्ली में आप पार्टी ने मोदी सरकार को झुका दिया है. कन्हाईमाल पहाडि़या ने राजनीतिक रिपोर्ट पेश की. गौतम खां ने भी सभा में राजनीतिक रिपोर्ट पेश किया. वहीं अंचल परिषद का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से गौर रवानी को अंचल सचिव बनाया गया. गोपी नाथ मंडल को सहायक सचिव बताया गया. जिला सम्मेलन के लिये 65 डेलीगेट साथी का चयन किया गया. मौके पर रत्नाकर माजी, राधेश्याम डोम, राजेंद्र हेम्ब्रम, नदिया नंद माजी, अजित घोष, मानिक कर्मकार सहित अनेको मौजूद थे.