छठा दक्षिण अफ्रीकी इंटरनेशन ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट इनिशिएटिव

कोलकाता. महानगर में दक्षिण अफ्रीका का छठा इंटरनेशनल ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव (आइटीआइ) शुरू किया गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार व निवेश को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई है. उल्लेखनीय है कि 2009 के जनवरी से 2014 के जून तक भारत में कुल 44 एफडीआइ परियोजना रिकॉर्ड हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

कोलकाता. महानगर में दक्षिण अफ्रीका का छठा इंटरनेशनल ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव (आइटीआइ) शुरू किया गया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार व निवेश को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत हुई है. उल्लेखनीय है कि 2009 के जनवरी से 2014 के जून तक भारत में कुल 44 एफडीआइ परियोजना रिकॉर्ड हुई थी. आइटीआइ के कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के व्यापार व उद्योग के डेपुटी मिनिस्टर मज्वानडिले मसीना और भारत में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त एफके मोरुले और मिनिस्टर काउंसेलर इकोनॉमिक स्टीफेनस बोट्स भी उपस्थित थे. आइटीआइ के इस वर्ष के कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका की एग्रो प्रोसेसिंग, खनन, फूड व बेवरेज, वैकल्पिक ऊर्जा, फार्मा आदि सेक्टर में क्षमताओं को दर्शाया गया. श्री मसीना ने बताया कि अफ्रीका में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए दक्षिण अफ्रीका रणनीतिगत एंट्री प्वाइंट है. आइटीआइ अपनी क्षमताओं को दर्शाने का बड़ा माध्यम है. भारत के साथ अपने द्विपक्षीय व्यापार को और मजबूत कर इसे किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version