जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का होली प्रीति मिलन संपन्न (फोटो)

कोलकाता. कोलकाता तेरापंथ सभा की प्रतिनिधि संस्था तेरापंथी श्वेतांबर सभा द्वारा होली प्रीति मिलन समारोह के अवसर पर तेरापंथ भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदस्यों का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया. राजस्थान से आये मास्टर भंवर एंड पार्टी ने राजस्थानी ढप्प धमाल व नृत्य की प्रस्तुति कर श्रोताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 10:04 PM

कोलकाता. कोलकाता तेरापंथ सभा की प्रतिनिधि संस्था तेरापंथी श्वेतांबर सभा द्वारा होली प्रीति मिलन समारोह के अवसर पर तेरापंथ भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदस्यों का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया. राजस्थान से आये मास्टर भंवर एंड पार्टी ने राजस्थानी ढप्प धमाल व नृत्य की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ समाज के सभी प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. प्रीति सम्मेलन में प्रधान अतिथि कमल दुग्गड़ ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामना दी. अन्य विशिष्ट अतिथियों में विनोद वैद, रणजीत सिंह कोठारी, ओमप्रकाश जालान आदि शामिल थे. मंच का संचालन सुशील जैन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्वतमान अध्यक्ष अमरचंद दुग्गड़, उपाध्यक्ष नरेंद्र बरडिया, नवरतन बोथरा, जंवरीलाल नाहटा, बुधमल लुनिया, सुशील कुमार चोरडिया प्रदीप दुग्गड़, महेंद्र वैद, तेजकरण बोथरा, राजेश सेठिया, जतन सेठिया, अभय दुग्गड़, नवरतन बोथरा आदि का सक्रिय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version